फ्रांस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट से 19 मई की रात उड़ान भरने के बाद हवा में गायब हो जाने वाले इजिप्ट एयरलाइंस के प्लेन को लेकर अब जो नई थ्योरी सामने आई है, वो कुछ ऐसी ही है. इस थ्योरी ने आम लोग तो क्या दुनिया के बड़े से बड़े एविएशन एक्सपर्ट्स का दिमाग भी घुमा दिया है.