अहमदाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने की हत्या कर दी और शव को अपने ही घर के किचन में दफना दिया. एक साल से ज्यादा वक्त तक वह सबको यही बताती रही कि उसका पति काम के सिलसिले में दुबई गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'एक महिला थी रूबी उसने अपने पति को अपने दोस्तों के साथ मिलकर लास्ट ईयर मार डाला था और जो उसके बॉडी के पीसेस थे उसको उन्होंने किचन के नीचे गड्ढा खोदकर नई कंस्ट्रक्शन करके दबा दिया था. देखें वारदात.