गुजरात के अहमदाबाद में बिल्डर हिम्मत रुडानी की हत्या का मामला सामने आया है. उनकी लाश मर्सिडीज कार की डिग्गी में मिली. जांच में पता चला कि पूर्व बिजनेस पार्टनर मनसुख लखानी ने 1 करोड़ रुपये की सुपारी देकर उनकी हत्या करवाई थी. पुलिस ने राहुल राठौड़ और एक नाबालिग को पकड़ा है. देखें वारदात.