बीते साल 28-29 सितंबर की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस खुफिया ऑपरेशन को सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दिया गया, यह पहला मौका था जब सेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर वहां आतंकी ठिकानों और ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किया.
सर्जिकल स्ट्राइक का ऑपरेशन बेहद गोपनीय रखा गया था और सेना के अधिकारियों ने ऑपरेशन की सफलता के बाद देश को इसकी जानकारी थी. सीमा पर लगातार पाकिस्तान की ओर से तोड़े जा रहे सीजफायर और आतंकी वारदातों के बाद सेना ने यह कदम उठाया था. इस पूरे ऑपरेशन को कैसे अंजाम दिया गया यह आप 'आजतक' की फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक में देख सकते हैं.