हरिद्वार से दिल्ली की यात्रा पूरी करके किसान अपने घर वापस लौट रहे हैं, लेकिन उनके मन में इस बात की टीस बरकार है कि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं. किसानों से सुलह के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आगे आए लेकिन बात नहीं बन सकी. कुल 11 मुद्दों में से 7 पर सहमति बन गई थी लेकिन 4 मुद्दे अटक गए. किसानों का कहना है कि वो घर तो वापस लौट रहे हैं लेकिन ये साफ हो चला है कि सरकार की मंशा किसानों की पूरी नहीं करने की है.
Bhartiya Kisan Union ends their Padyatra at Delhi Kisan Ghat.