रीवा से दो बार के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा की जुबान बेलगाम हो गई. भरी सभा में सांसद महोदय ने एक IAS अधिकारी को जिंदा गाड़ देने की धमकी दे दी. जनार्दन मिश्रा ने पहले रीवा के निगम आयुक्त सभाजीत यादव पर पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और फिर लोगों से कहा कि अगर वो आए तो उनके आने की खबर सांसद को दे दी जाए. जनार्दन मिश्रा ने कहा कि वो कुदाल लेकर आएंगे और जमीन खोद कर सभाजीत यादव को उसमें जिंदा गाड़ देंगे. बीजेपी के सांसद ने लोगों से भी कुदाल लेकर आने को कहा.