सोमवार से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है. 5 दिनों के सत्र में सरकार की तरफ से सरप्राइज के आसार हैं. विशेष सत्र के एजेंडे को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाये. कांग्रेस ने सरकार पर कुछ छिपाने का आरोप लगाया. देखें आज सुबह की बड़ी खबरें.
The special session of Parliament will commence from Monday. There are chances of surprise from the Centre in the 5 day session. Watch big news headlines.