देश में कोरोना मामलों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 तक पहुंच गई है, इसमें 48 हजार 533 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 3583 मरीजों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6088 केस दर्ज हुए हैं, दिल्ली में संक्रमण ने फिर से उछाल मारी है, यहां 24 घंटे में 660 नए केस दर्ज हुए हैं, 14 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं.