तलवार परिवार के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं. चार साल बाद आखिरकार राजेश और नूपुर तलवार को डासना जेल से रिहाई मिल गई. नूपुर तलवार पति के साथ अपने मायके पहुंचीं, जहां मां से मिलने के बाद उनका दर्द आंसुओं में तब्दील हो गया, मां-बेटी गले लगकर देर तक रोती रहीं. देखें- स्पेशल रिपोर्ट.