दिल्ली विधानसभा चुनाव में शरजील इमाम की गिरफ्तारी भी मुद्दा बन चुकी थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को शरजील की गिरफ्तारी की चुनौती दी थी. शरजील की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर तंज कसा, बोले कि अमित शाह ने तो चुनौती पूरी कर दी, आप शरजील और कन्हैया की फाइल पर कब तक कुंडली मारकर बैठे रहेंगे. वहीं अमित शाह ने शरजील की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को घेरा. देखिए, स्पेशल रिपोर्ट.