देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले से बैंकों से लेकर सरकार तक में हड़कंप मचा हुआ है. घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के ठिकानों पर लगातार छापे पड़ रहे हैं, माल असबाब जब्त किया जा रहा है, लेकिन खुद नीरव मोदी कहां छिपा हुआ है, ये किसी को नहीं पता है. पंजाब नेशनल बैंक को 11 हजार 536 करोड़ का चूना लगाकर नीरव मोदी लापता हो गया है और इधर केंद्र सरकार की नींद उड़ गई है. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी के ठिकाने पर छापेमारी कर रहे हैं.