सिद्धू मूसेवाला के कत्ल ने एक साथ कई गैंग के बीच एक होड़ सी मचा दी है. होड़ इस बात की कि सिद्धू के कत्ल का बदला कौन लेगा. ये बात अपने आप में बेहद अजीब है लेकिन सच्चाई यही है कि एक साथ कई गैंग ने सोशल मीडिया पर एलानिया ये धमकी दी है कि वो मुसेवाला के कातिल से बदला जरूर लेंगे. एक गैंग्सटर ने तो बाकायदा मूसेवाला के कातिल का नाम, पता बताने पर पांच लाख रुपए का इनाम तक देने का एलान कर दिया है. देखें