कांग्रेस की एक हजार बसें तो नहीं चलीं, लेकिन सियासत आज दिन भर चलती रही. बसों की जो सूची कांग्रेस ने लखनऊ भेजी थी, उसमें बड़ा गड़बड़झाला था. बसों के नाम पर ऑटो, एंबुलेंस और कारों के नंबर दे दिए गए थे. बीजेपी दिन भर कांग्रेस पर हमलावर रही, उधर, भरतपुर में कांग्रेसी नेता बसों को लेकर यूपी में आने के लिए बेकरार रहे. देखें वीडियो.