संभल में जिन 4 लोगों की हिंसा में गोली लगने से मौत हुई है, वो गोलियां किसके तमंचे से निकलीं? हालांकि पुलिस बार-बार कह रही है किसी ने देसी तमंचे गोलियां चलाई हैं, और सटाकर गोली मारी गई है. लेकिन समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन के नेता, पुलिस की इस थ्योरी को मानने के लिए कतई तैयार नहीं हैं.