मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया है. 69 साल की उम्र में बप्पी दा ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. बप्पी दा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. आज बप्पी दा के जाने का अफसोस है, तो उनका संगीत हर किसी के कानों में गूंज रहा है. बप्पी दा ने 80 और 90 के दशक में सुपरहिट गानों का लाइन लगा दी. वो डिस्को डैडी के नाम से मशहूर हो गए. बप्पी दा ने पिछले 48 साल में 500 से ज्यादा फिल्मों में 5,000 से ज्यादा गाने कंपोज किए और गाए भी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.