बॉडी बिल्डिंग की तस्वीरें आपने कई बार देखी होंगी. वर्ल्ड बॉडी बिल्डर्स की तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही है. चीन का चेन यी सात साल का है लेकिन इसके 8 पैक एब्स हैं. चेन यी एक जिमनास्ट है. दो जुलाई को वो जिमनास्ट कंपटीशन में हिस्सा लेने हांग्जो पहुंचा था और इस प्रतियोगिता में उसने 6 गोल्ड मैडल जीते.