नूपुर शर्मा की एक टिप्पणी पर नफरत की कई दुकानें खुल गई हैं. हिंदुस्तान से पाकिस्तान तक नफरत के स्लीपर सेल एक्टिव हो गए हैं. पाकिस्तान से एक शख्स नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से अजमेर पहुंचने वाला था. रिजवान अशरफ नाम के उस शख्स को बीएसएफ पर दबोच लिया गया लेेकिन उससे पूछताछ मेें जो खुलासे हुए हैं वो साफ बता रहे हैं कि नफरत का कारोबार करने वालों का नेटवर्क कितना ब़डा है. सर तन से जुदा करने की इस जहरीली सोच की जड़े कितनी गहरी हैं कि रिजवान अशरफ नाम का ये आंतंकी पाकिस्तान से यहां आ गया. देखें ये वीडियो.
Prophet Row: Pakistan Intruder came to kill Nupur Sharma, broken Maharaja Ranjit Singh`s statue in Lahore. Watch this video to know more.