आता माझी सटकली...ये हम नहीं, बल्कि अजय देवगन कह रहे हैं, हुआ ये है कि हिंदी भाषा को लेकर कन्नड़ अभिनेता सुदीप किच्चा और अजय देवगन के बीच जोरदार जुबानी जंग चली,किच्चा ने एक इंटरव्यू में कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है, इस बात पर अजय देवगन भड़क गए, बॉलीवुड के सिंघम ने पलटकर सवाल कर दिया कि आप लोग फिर अपनी फिल्में हिंदी में डब क्यों करते हो. अब हंगामा बरपा है. जयकांत शिकरे की अकड़ निकाल लेने वाला सिंघम,अब पुष्पा,पुष्पाराज,आरआरआर और रॉकी भाई के साथ सुदीप किच्चा को हिंदी पढ़ाने चले हैं. सिंघम ने सीधे तौर पर जो कहा है वो तो बताएंगे ही मगर उसका मजमून यही है कि क से कन्नड़ पढ़ रहे हो तो ठीक है,कोई बात नहीं मगर क से कबूतर ज्यादा ठीक है.
There was a fierce verbal war between Kannada actors Sudip Kichha and Ajay Devgan over the Hindi language, Kichha said in an interview that Ajay Devgan was furious over the fact that Hindi is not the national language, Singham of Bollywood turned back and asked that you guys again Why do you dub your movies in Hindi? Now the commotion has broken out.