बिहार में चुनावी घमासान चरम पर है, जहां महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर फंसे पेंच को सुलझाने के लिए अशोक गहलोत पटना पहुंचे, तो वहीं तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों के लिए बड़े वादे किए. अशोक गहलोत ने कहा, ‘243 सीटों में पांच सात सीटों में तो थोड़ा कम भी हो जाता है, केवल फ्रेंडली फाइट भी होती है उतने को ज्यादा इसको आपको बहुत सिरे देना नहीं चाहिए.’