पुष्पा द राइज, फिल्म में अल्लू अर्जुन ने कमाल कर दिया है, फिल्म में सफलता के झंडे गाड़े हैं और फिल्म के कई डायलॉग बहुत फेमस हुए हैं. राजनाथ सिंह भी इस डायलॉग को दोहराने से खुद को नहीं रोक पाए. राजनाथ सिंह उत्तराखंड में प्रचार करने गए थे, गंगोलीहाट में वो जनसभा कर रहे थे, अचानक उनको पुष्पा का डायलॉग याद आ गया और जैसे ही ये डायलॉग उन्हें याद आय़ा, वो भी फिल्मी हो गए. इस पर देखें शंखनाद.