आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण करके पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा भारत माता की मूर्ति को भी नमन किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह,योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने एक ओर बीजेपी के कामों और इन नेताओं की तारीफ की तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर हमला किया.