दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे निचले इलाकों में पानी घुसने लगा है. हथनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है. यमुना बाजार, बुराड़ी, सोनिया विहार और मोनास्ट्री जैसे इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. प्रशासन बचाव कार्य में जुटा है.