बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी. तेजस्वी यादव ने एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी, अमित शाह और ये जो चीफ इलेक्शन कमिशन है, ज्ञानेश ये वोट चोरी कर रहे हैं'.