पीली पगड़ी पहने भगवंत मान ने संविधान की शपथ लेकर पंजाब की सियासत को नए सिरे से गढ़ने और पंजाब को आगे बढ़ाने का प्रण ले लिया. शहीद भगत सिंह के परिवार के गांव में मेला लगा था. पूरा समारोह बसंती रंग में रंगा था. बसंती या वो पीला रंग जो भगत सिंह को बेहद प्यारा था और जिस रंग की वो पगड़ी पहना करते थे वही पगड़ी यहां तकरीबन हर नेता, कार्यकर्ता के सिर पर सजी थी. दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकतांत्रिक क्रांति की है. यूपी में सीएम का चेहरा तो पहले से ही साफ था लेकिन मंत्रिमंडल को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. एक बार फिर योगी आदित्यनाथ आला कमान के साथ मंथन कर रहे हैं. देखें शंखनाद.