SBB के खास सेगमेंट मेरा गांव मेरा देश में आज विशाल वशिष्ठ कराएंगे कोलकाता की सैर. वह हमें अपने शहर कोलकाता घुमाने निकले हैं. वह अपनी बचपन की यादें ताजा कर रहे हैं. उन्होंने हावड़ा ब्रिज पर सेल्फी खिचाई, पुचका खाया, अपने पापा से मिलाया, गंगा किनारे ताजी हवा ली, टैक्सी में सैर की. यादों की बारात में विशाल ने बचपन से जुड़े सारे किस्से बताए.