'सास बहू और बेटियां' के सीरियल एक्सप्रेस में देखिए 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' में हो रही है कनक और उमाशंकर की सुहागरात. लेकिन कनक डर से बाथरूम में छिप जाती है. सुबह जब कनक उठती है तो देखती है कि उमाशंकर ने उसके लिए वही लालटेन रखा है जो पहले कनक का था और गलती से उमाशंकर के पास चला जाता है. इसे देखकर कनक बहुत खुश हो जाती है. 'ससुराल सिमर का' में पीयूष हो रोशनी का रोमांस चल रहा है लेकिन इसी बीच जाह्नवी आ जाती है. 'स्वाभिमान' में मेघना और नैना पहुंचे है बेस्ट कपल कॉम्पटीशन में.