'साथ निभाना साथिया' में भवानी, धरम के प्यार में पागल हो गई है. दरअसल धरम की शादी इमली से हो रही है लेकिन भवानी को ये मंजूर नहीं है. भवानी, धरम को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. भवानी ने इमली को रास्ते से हटाने के लिए उसके दूध में जहर मिला दिया था लेकिन गलती से वो दूध इमली की जगह भवानी के पति पी लेते हैं. जहर के नशे में वो छत से नीचे गिर जाते हैं. छत से गिरते ही सारे घरवाले भवानी के पति की तरफ दौड़ पड़ते हैं. भवानी यह देखकर बहुत दुखी है कि उसकी चाल उल्टी पड़ गई है.