स्टार प्लस के शो इश्कबाज में अनिका-शिवाय अपने हनीमून पर गए हुए हैं. रोमांटिक माहौल के बीच अचानक से ट्विस्ट आता है और उनका ये खास पल एक यादगार रात में बदल जाता है. अचानक से उनके रूम में आग लग जाती है और फिर ये दोनों उसे बुझाने के चक्कर में एक अजीब सी स्थिति में फंस जाते हैं.