सीरियल नामकरण में नील-अवनि के बीच नोक-झोंक हो रही है. दोनों एक-दूसरे से बात करना चाहते हैं, माफी मांगना चाहते हैं लेकिन दोनों का टशन उन्हें रोक रहा है. दरअसल, नील ने घरवालों के सामने अवनी पर गुस्सा उतारा था, जिसके बाद से अवनी नाराज है. गुस्से में नील वर्कआउट करते हैं तभी जूही उन्हें समझाने आती है कि अवनी को मनाए. इसी बीच अवनि को फिसलते देख नील उनका हाथ थाम लेते हैं और दोनों में रोमांस शुरू हो जाता है. वैसे भी इनका झगड़ा हमेशा दोनों की बाहों में आकर खत्म हो जाता है.