सोनी टीवी के सीरियल 'मोह मोह के धागे' में जहां मुखी ने मिश्री का रिश्ता दीप के साथ तय किया था लेकिन इतने में ही दीप के घरवालों को पता चल जाता है कि मिश्री, मुखी की सगी बहन नहीं बल्कि गोद ली हुई बहन है. फिर होना क्या था दीप के माता-पिता ये रिश्ता तोड़ देते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुखी को मिश्री की शादी के लिए और कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.