SBB के साथ डे आउट में तारक मेहता के डॉक्टर हाथी (निर्मल सोनी) ने अपने घर की सैर कराई. साथ ही अपने घरवालों से मिलवाया. उन्होंने अपने घर का हर एक कोना दिखाया. मंदिर से लेकर किचन तक की सैर कराई. वे ज्वॉइंट फैमिली में रहते हैं. निर्मल सोनी अपने परिवार के काफी करीब हैं.
Top Tv Shows Major Twists and turns. SBB Day Out With Doctor Hathi Of Taarak Mehta Show