सीरियल नामकरण में नील और अवनि दही-हांडी के लिए गए थे. वहां, नील मस्त होकर डांस करने लगते हैं. वो अवनि संग शरारत भी करते हैं और उनपर पानी डाल देते हैं. लेकिन तभी एक हादसा हो जाता है. दरअसल जब नील दही हांडी फोड़ने जाते हैं तो उसमें ब्लास्ट हो जाता है. बता दें कि यह सारी साजिश दयावंती और अमोल की है. जी हां, दयावंती की वापसी हो रही है और अब अमोल भी निगेटिन किरदार में दिखेंगे. हालांकि अवनि को पता चल जाता है कि उस हांडी में कुछ है इसलिए वो नील को रोकने भी जाती है, लेकिन नील उन्हें सुन नहीं पाते हैं.