सीरियल लाडो 2 में अम्मा जी बिजली के खंभे पर चढ़ गई हैं. वहां वो बिजली का तार काट रही हैं. दरअसल वो खम्भा अम्मा जी के सबसे बड़े दुश्मन बलवंत का है. अम्मा जी ने ठान लिया है कि वो बलवंत को सबक सिखा कर रहेंगी. वहीं, युवराज और अनुष्का, जाह्नवी के कातिल के चश्मदीद गवाह मनु को ढूढ़ने निकल गए हैं.