सीरियल इश्कजाब में शिवाय का सच से सामना हो गया है. दरअसल शिवाय, अनिका के खाने में भांग मिलाकर लाता है ताकि उससे सच उगलवा सके. लेकिन अनिका खाने की प्लेट बदल देती है. इसी दौरान अनिका, शिवाय को बताती है कि शिवाय, ओबेरॉय खानदान के खून नहीं हैं और इसीलिए शिवाय की मां पिंकी ने अनिका को शिवाय से तलाक लेने के लिए कहा था.