इश्कबाज की गौरी कुमारी शर्मा यानी श्रेनु पारिख ने अपना बर्थडे इको फ्रेंडली तरीके से मनाया. सास बहू और बेटियां के साथ उन्होंने अपने घर में पौधा लगाया. उनका कहना है कि केक तो उन्होंने बहुत काटा है अपने बर्थडे पर, लेकिन कभी पौधा नहीं लगाया. एक साल बाद वो देखना चाहती हैं कि यह पौधा कितना बड़ा होता है. इस मौके पर उन्होंने गाना भी गाया.