सीरियल इश्कबाज में भव्या और रुद्र की शादी हो गई है. शादी के बाद पहली रसोई में भव्या सबके लिए हलवा बनाती है. हालांकि इस खुशी के माहौल में शिवाय और अनिका दुखी हैं. दोनों को वीर की चिंता है. दोनों एक प्लान के तहत मीडिया को बुलाते है. उनका प्लान है कि वो वीर की सच्चाई मीडिया के सामने रखेंगे. वहीं बुआ घर में सब पर निगरानी रख रही हैं. घरवालों को पता ही नहीं कि बुआ वीर से मिली हुई है. वीर बुआ को मोहरा बनाकर अपना प्लान पूरा करना चाहता है.