सीरियल इश्कबाज में शिवाय का एक्सीडेंट हो गया है. दरअसल शिवाय की गाड़ी खराब हो जाती है, इसलिए वो भव्या की कार लेकर चला जाता है. उसी समय टीवी पर खबर आती है कि भव्या की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. पूरा ओबेरॉय परिवार इस न्यूज को टीवी पर देख रहा होता है. तभी भव्या आकर बताती है कि ये तो मेरी कार है और इसे शिवाय भइया लेकर गए थे. यह सुन अनिका संग पूरे ओबेरॉय परिवार के होश उड़ जाते हैं. अनिका बुरी तरह से रोने लगती है. हालांकि इस एक्सीडेंट में शिवाय को कुछ नहीं हुआ है. लेकिन उनके लिए अनिका का प्यार जरूर दिख गया.