सास बहू और बेटियां, साथ निभाना साथिया की उर्मिला मामी यानी वंदना विठलानी के घर गई. होली में गुजिया का विशेष महत्व होता है और लोग बड़े चाव से खाते हैं. वंदना ने गुजिया बनाने की रेसिपी बताई. साथ ही उन्होंने गुजिया को तला नहीं बल्कि बेक किया. साथ ही उन्होंने ये रेसिपी सबको ट्राई करने के लिए भी कहा.