पंजाब यूनिवर्सिटी में कन्हैया मित्तल की भजन संध्या को लेकर विवाद गहरा गया है. कुछ लोगों का कहना है कि कन्हैया भगवान के भजन कम और बीजेपी की महिमामंडन ज्यादा गाते हैं. हालांकि मित्तल के राम नाम के भजन काफी लोकप्रिय हैं. देखें पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें, पंजाब बुलेटिन में.