उत्तर प्रदेश में चुनाव सर पर हैं और पार्टियां चुनावी रैलियों के साथ-साथ सांठगांठ में भी लगी हुई हैं. यूपी में सियासत गरम है. दलबदलू नेता अपने अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए कभी इस पार्टी कार्यालय तो कभी उस पार्टी के कार्यालय में घूम रहे हैं. तो वहीं नेतागण वोट बैंक की भी राजनीति कर रहे हैं. धर्म, जाति, उपजाति, हर तरह से वोट साधने की कोशिश की जा रही है. अभी पार्टियों की नजर प्रदेश के मुस्लिम वोटरों पर है. लेकिन सवाल है कि इस बार मुसलमान किस पर मेहरबान होंगे, किसका साथ देंगे और किसकी सरकार बनाएंगे? यूपी में बड़ी आबादी मुस्लिम वोटरों की है. देखें मुस्लिम वोटरों का बही-खाता और जानें क्या कहता है आंकड़ों का इतिहास.
UP Elections are near and the parties are engaged in wooing voters through election rallies making alliances. Defection leaders are busy finding a safe place. Muslim voters will play a huge role in making the government in UP. But whom will they support? Know what the history of statistics says.