शीत कालीन सत्र का आज पहला दिन है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर में लोकसभा में पेश किया कृषि कानून वापसी बिल. लोकसभा में पेश होते ही पास हुआ कृषि कानून वापसी बिल. कांग्रेस सदस्यों ने कृषि कानून वापसी बिल पर सदन में किया जमकर हंगामा. अधीर रंजन चौधरी ने चर्चा की मांग की. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने वेल में उतरे विपक्षी सांसदों से सीट पर जाने को कहा, बोले- सदन में जब व्यवस्था होगी तो होगी चर्चा. विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे के बाद लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही, 2 बजे तक के लिए स्थिगत की. लोकसभा में आज कांग्रेस सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन. देखें वीडियो.
Lok Sabha passes Farm Laws repeal bill amid massive sloganeering. The opposition wanted to debate but continued creating ruckus despite Speaker's appeal. Sonia Gandhi & Rahul Gandhi stage protest outside parliament. Opposition firm on MSP Law but chinks surface as TMC and AAP skip Congress huddle. Watch the video to know more.