हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच का फैसला अलग-अलग आया है. अब बड़ी बेंच में सुनवाई होगी. जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने फैसला सुनाया. जस्टिस हेमंत गुप्ता ने बैन के खिलाफ आई याचिकाओं को खारिज कर दिया है, बैन बरकरार रहेगा. जस्टिस गुप्ता ने अपने फैसले में कहा 11 सवालों पर विचार करने के बाद कर्नाटक सरकार के फैसले को सही ठहराया है. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
The decision of the two-judge bench of the Supreme Court on the Hijab controversy is different. Now the hearing will be held in the bigger bench of 3 judges. Until the final verdict, the ban on Hijab will continue. Watch Nonstop 100.