Russia-Ukraine War: काला सागर में युद्धपोत की तबाही के बाद रूस आक्रामक नजर आ रहा है. यूक्रेन पर रूस के जबरदस्त हमले जारी है. बता दें कि रूस ने यूक्रेन के 10 शहरों पर एक साथ हमला किया है. राजधानी कीव पर बमबारी जारी है. खारकीव में लगातार मिसाइल हमले हो रहे हैं. इस हमले में अब तक 10 लोगों की मौत और करीब 42 जख्मी हो गए हैं. पोर्ट सिटी मारियूपोल पर भी हमला तेज है. पूरा शहर धुएं से भरा हुआ दिख रहा है. देखें देश दुनिया से जुड़ी 100 बड़ी खबरें.
Russia-Ukraine War: Russia seems to be in attacking mode after Russian warship Moksva got damaged. Watch this video to know more how Putin is taking revenge.