पीड़ित वर्णिका ने कहा- महज रसूखदार आरोपी होने की वजह से नहीं हट सकती पीछे, अंतिम दम तक लड़ूंगी अपनी लड़ाई छेड़छाड़ के मामले में हरियाणा से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने ही उठाई प्रदेशाध्यक्ष बराला के इस्तीफे की बात, कहा- विपक्षा कुछ कहें इससे पहले बराला दे दें इस्तीफा बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी छेड़छाड़ मामले में करेंगे PIL दाखिल, कहा- आरोपी पर लगे गैर जमानती धाराएं.