पीएम नरेंद्र मोदी के इजराइल दौरे का आज आखिरी दिन हैं. वह नेतन्याहू के साथ हाइफा मेमोरियल जाकर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. पीएम मोदी आज शाम साढ़े 7 बजे जर्मनी के लिए होंगे रवाना. वह हैम्बर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इजराइल यात्रा के दूसरे दिन मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित...हिब्रू में भाषण शुरु करके इजराइली लोगों का भी अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का ऐलान किया. पीएम मोदी ने भारत-इजराइल के बीच कला-संस्कृति का भी खाका खींचा. उन्होंने कहा-दोनों देशों के त्योहार में भी समानता. मोदी के ऐतिहासिक इजरायल दौरे के दूसरे दिन 7 अहम समझौते पर मुहर लगी...गंगा सफाई, कृषि, एविएशन से लेकर स्पेस सेक्टर में करार हुआ. इजरायल ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया...कहा-आतंकवाद को फंड और पनाह देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा. दिल्ली में बीजेपी ने पूर्व पार्षदों की टास्क फोर्स का गठन किया. तेजप्रताप और तेजस्वी की उम्र को लेकर लालू यादव भी असमंसज में पड़े. देखिए नॉनस्टॉप 100....