BHU में सामने आई VC के चाटुकारों की करतूत, आजतक के हाथ लगा वर्दीवालों के लाठीचार्ज का सच. BHU में वीसी लॉज के सामने खाकी वर्दी वाले BHU के सुरक्षागार्डों ने प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं पर किया था हमला, दौड़ा-दौड़ा कर की पिटाई. चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर ओंकारनाथ सिंह और त्रिवेणी हॉस्टल की वार्डन कल्पना सुरक्षागार्डों के साथ पहुंची थीं छात्रों के पास, चीफ प्रॉक्टर की अगुवाई में हुआ लाठीचार्ज, बाद में हिंसक हुआ आंदोलन.