जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों के सफाये में जुटे हैं. यहां बिजबेहारा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार रात हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया. इस दौरान फायरिंग में एक और शख्स की मौत हो गई, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. आतंकियों ने सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर हमला किया था. बाद में रिहायशी इलाके में जा छिपे थे.
वहीं सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए लश्कर कमांडर अबु दुजाना की फोन पर हुई आखिरी बातचीत सामने आई है. इसमें सेना के अधिकारी उससे सरेंडर करने की अपील करते सुने जा रहे हैं, लेकिन दुजाना ने हथियार डालने से इनकार कर दिया.