बीते कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को आज राहत की उम्मीद. दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा साथ हुई हल्की बारिश. नोएडा में भी हल्की बारिश और गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर जमकर बरसे ओले. ओले गिरने से बढ़ेगी ठंड. बारिश के बाद दिल्ली का AQI 150 के नीचे किया गया दर्ज. बारिश के बाद से और औऱ भी घटेगा प्रदूषण. सोमवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 236 और ग्रेटर नोएडा का 234 रिकॉर्ड किया गया. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें दिल्ली आजतक नॉनस्टॉप 100.