अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में शिष्य आनंद गिरि को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत के बाद आनंद गिरि को प्रयागराज लाया जा रहा है. महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद उनके कमरे से तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में उनके एक शिष्य का ज़िक्र किया गया है, जिसने महंत नरेंद्र गिरि को मानसिक तौर पर परेशान किया था. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में तीन और नामों का जिक्र है जिसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को भी हिरासत में ले लिया है. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Mahant Narendra Giri, president of the Akhil Bharatiya Akhara Parishad, was found dead in his room at the Baghambari Math in Uttar Pradesh's Prayagraj on Monday evening. Prayagraj Police say the name of Anant Giri, one of the seer's most ardent disciples, as mentioned in the suicide note, among others. Anand Giri has been detained from Haridwar by Uttarakhand Police. Watch this episode of Non-stop 100.