यूपी के मथुरा में कुछ दबंगों ने एक फूड कॉर्नर में जमकर तोड़फोड़ की. इस हाथापाई का वीडियो भी सामने आया है. फूड कॉर्नर में मारपीट के दौरान 2 कर्मचारी घायल हो गए. फास्ट फूड की खरीददारी के बाद पैसे मांगने पर विवाद हुआ. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं, यूपी के जालौन में मनरेगा में करोड़ों के घोटाले का खुलासा हुआ है. इनकम टैक्स भरने वाला शख्स भी कागजों में मनरेगा मजदूर हैं. जालौन की डीएम प्रियंका निरंजन के मुताबिक - एकता कंस्ट्रक्शन के नाम से करोड़ों का ठेका पाने वाले शख्स का मनरेगा में जॉब कार्ड बना है, कराई जा रही जांच. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Few goons ransacked a food corner in Uttar Pradesh's Mathura. They also attacked the workers at the food corner. The video of the incident has surfaced. Watch the video to keep a tab on other important news.